Upsc topper sachin jain sir ki motivational story

 हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में, मैं आप लोगों को बताऊंगा कि यूपीएससी का प्रीलिम्स पेपर सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है|



 और इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले आपको प्रीलिम्स फिर मेंस तथा बाद मे इंटरव्यू देना होता है| जो भी टॉपर होते हैं वह कहीं ना कहीं यूपीएससी के प्रीलिम्स में 1 से 2 बार फेल हो चुके होते हैं| लेकिन आज मैं एक ऐसे यूपीएससी अस्पिरेंट की कहानी लेकर आया हूं, जो हर बार यूपीएससी का prelims क्लियर किया है|


मैं बात कर रहा हूं, सचिन जैन सर के बारे में इन्होंने यूपीएससी exam को दो बार क्लियर किया है| और जो प्रीलिम्स का पेपर इन्होंने दिया है प्रिंस के पेपर को हर बार क्लियर किया है ,उन्हीं के स्ट्रेटजी मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा ताकि आप भी यूपीएससी का प्रीलिम्स  क्लियर कर ले, प्रीलिम्स exam के कुछ दिन में आपको क्या करना चाहिए? और क्या नहीं करना चाहिए? मैं आप लोगों को बताता हूं, अगर आपका फर्स्ट अटेम्पट टाइम है, तो आप एक वीक में तीन टेस्ट दीजिए, और GS 2 के और एक C सेट का, prelims में आपको 10 से 12 सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है, अगर आप आपका फर्स्ट attempt है, तो आप 10 से 12 सब्जेक्ट को, तो अच्छे से नहीं देख सकते लेकिन कुछ सब्जेक्ट को आप अच्छे से क्लियर कर लीजिए, लेकिन आप कभी भी C SAT को हलके मे मत लीजिये, क्योंकि बहुत से अस्पिरेंट सीसैट को हल्के में लेते हैं, और जीएस में तो अच्छा स्कोर करते हैं| लेकिन सीसैट में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते इसी कारण इनका pre रुक जाता है

अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कम से कम एक दिन में 10 से 12 घंटे पढने होंगे, और साथ मे हि 8 घंटे की अच्छे से नींद लेने होंगी अगर आप यह सब कर लेते हो, तो आपकी यूपीएससी जर्नी होती है वह आसान हो जाती है

जिस दिन आपका प्रिंस एग्जाम हो ,तो आपको समय से उठ जाना है| वह सब जाने के बाद आपको जल्दी-जल्दी तैयार हो जाने के बाद आपको ब्रेकफास्ट कर लिए और अपना एग्जाम सेंटर है मतलब घूमने चले जाए एक दिन पहले एग्जाम सेंटर ढूंढ लीजिए नहीं तो आपको पता चलेगा कि जो यूपीएससी के एग्जाम सेंटर होता है उसका नाम तो सिमिलर होता है लेकिन वह दो तीन किलोमीटर की दूरी में होते है, और एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर मे चले जाइये और अपना एग्जाम एक दम अच्छे से दीजिये | आल दी बेस्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ